Mumbai Terrorist Attack News Update: मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से NIA कर रही है कड़ी पूछताछ: मिस्ट्री गर्ल की तलाश में जुटी एजेंसी
नई दिल्ली 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार पूछताछ कर रही है।

पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा से कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। वहीं जांच एजेंसियों का ध्यान अब उस मिस्ट्री गर्ल पर है। जो भारत में राणा के साथ देखी गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को उत्तर प्रदेश के आगरा और हापुड़ में जिस संदिग्ध महिला के साथ देखा गया था, उसकी पहचान की जा रही है। वह महिला अक्सर बुर्का पहनती थी और तहव्वुर उसे अपनी पत्नी बताता था। लेकिन एजेंसियों को शक है कि वह महिला कोई संदिग्ध सहयोगी हो सकती है। NIA इस बात की भी जांच कर रही है कि वह महिला आतंकी नेटवर्क से जुड़ी तो नहीं थी।
रहस्यमयी लड़की कौन है?
इस बीच, अब यह रहस्यमयी लड़की वास्तव में कौन है? यह पूछा जा रहा है। तहव्वुर राणा ने इस महिला के साथ भारत में कई जगहों पर रेकी की थी। संभावना है कि एनआईए तहव्वुर राणा को विभिन्न स्थानों पर ले जाएगी ताकि उन स्थानों की पहचान की जा सके। वह मुंबई हमलों से पहले 13 नवंबर 2008 से 21 नवंबर 2008 के बीच भारत आया था।
तहव्वुर राणा से पूछताछ की जा रही है इस पूछताछ के दौरान उसने निजी और पारिवारिक मामलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इस जानकारी के अनुसार तहव्वुर राणा को सेना की पोशाकों से विशेष प्रेम है। उसका एक भाई भी पत्रकार हैं। तहव्वुर राणा सेना की वर्दी पहनकर आतंकवादी बैठकों में भाग लेता था। बताया जा रहा है कि सेना छोड़ने के बाद भी वह सेना की वर्दी पहनता था।
फौजी वर्दी से खास लगाव
पूछताछ में राणा ने अपने निजी जीवन के बारे में भी कुछ जानकारी साझा की। उसने बताया कि उसे फौजी वर्दी से बेहद लगाव है। वह पाकिस्तान आर्मी की वर्दी पहनना पसंद करता था और सेना छोड़ने के बाद भी अक्सर वर्दी पहनकर ही लश्कर-ए-तैयबा और ISI के अधिकारियों से मिलता था।
राणा की पारिवारिक पृष्ठभूमि
तहव्वुर राणा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चिचबुतनी गांव का रहने वाला है। उसके पिता स्कूल प्रिंसिपल थे। राणा के दो भाई हैं—एक पत्रकार और दूसरा मनोचिकित्सक है। जो पाकिस्तान आर्मी में था। तहव्वुर ने कैडेट कॉलेज हसन अब्दाल से शिक्षा ली, जहां उसकी मुलाकात आतंकी डेविड हेडली से हुई। 1997 में वह अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ कनाडा शिफ्ट हो गया। जहां उसने इमिग्रेशन सर्विस और हलाल मीट का बिजनेस शुरू किया।
बता दें कि पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा भारत के मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है। हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 238 लोग घायल हो गए। तहव्वुर राणा और उसके दोस्त डेविड कोलमैन हेडली ने पाकिस्तान में बैठे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकियों, पाकिस्तानी सेना और ISI एजेंटों के साथ मिलकर आतंकी हमला कराया था।