Jaipur News: जयपुर में अम्बेडकर जयंती पर कार्यशाला: मदन राठौड़ बोले – भ्रम टूटा नहीं तो फिर एक मोदी लाने में लगेंगे हजारों साल
जयपुर में आज अम्बेडकर जयंती जन्म जयंती सम्मान अभियान के तहत प्रदेशस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय बदल चुका है। ऐसे में हमें सावधान रहकर और व्यवस्थित तरीके से समाज में जागरूकता लानी होगी।

राठौड़ ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस ने समाज में भ्रम फैलाया है, जिसे तोड़ना जरूरी है। आज विपक्ष के कई दल हैं, जिनकी अपनी-अपनी नीतियां हैं। ये कभी एक-दूसरे से लड़ते हैं, कभी दोस्त बन जाते हैं, लेकिन जब बीजेपी को हराने की बात आती है, तो सब एक हो जाते हैं। अगर हम इनका भ्रम नहीं तोड़ पाए तो एक नया मोदी लाने में हजार साल लग जाएंगे।
अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान पर जिसमें उन्होंने भगोड़ों के प्रत्यर्पण और ईआरसीपी को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे, राठौड़ ने तीखा जवाब दिया।
उन्होंने कहा, “गहलोत साहब की उम्र हो गई है, अब उन्हें बातें याद नहीं रहतीं। देश में आर्थिक भगोड़े कांग्रेस के राज में ही पैदा हुए और उन्हें भागने का मौका भी कांग्रेस ने ही दिया। हम तो उन्हें वापस लाने का काम कर रहे हैं।”
ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) को लेकर उन्होंने कहा, “साल 2017 में वसुंधरा राजे सरकार ने इस योजना की प्लानिंग की थी। लेकिन गहलोत सरकार ने पूरे पांच साल इस योजना पर कोई काम नहीं किया। भजनलाल शर्मा सरकार बनते ही इस योजना पर काम शुरू हुआ और पीएम मोदी ने खुद इसका शिलान्यास किया। गहलोत को अब इस विषय पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
ज्ञानदेव आहूजा पर बयान
कार्यशाला के दौरान जब ज्ञानदेव आहूजा को लेकर सवाल पूछा गया तो मदन राठौड़ ने स्पष्ट किया, “ज्ञानदेव आहूजा अब बीजेपी में नहीं हैं। जिसने भी गलती की है, बीजेपी ने उसे तुरंत दंडित किया है। उन्हें भेजे गए नोटिस के जवाब का अध्ययन किया जा रहा है और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
राठौड़ ने यह भी दोहराया कि बीजेपी किसी भी रूप में छुआछूत या सामाजिक भेदभाव को स्वीकार नहीं करती और पार्टी की नीति सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर आधारित है।