Kangana Ranaut Bijli Bill Viral Video: बिल विवाद पर HPSEB का पलटवार: कंगना रनोट ने लगाए थे बिजली बिल में गड़बड़ी के आरोप
मंडी लोकसभा सीट से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अब बिजली बिल को लेकर विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, हाल ही में मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि मनाली स्थित उनके घर का बिजली बिल एक लाख रुपये आया है।

जबकि वह वहां रहती भी नहीं हैं। इस बयान पर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (HPSEB) ने शुक्रवार को स्पष्टीकरण जारी किया है और उनके दावे को भ्रामक बताया है।
कंगना का बिजली बिल कितना आया?
HPSEB के मुताबिक, मनाली के सिमसा गांव में स्थित कंगना के आवास पर घरेलू उपभोक्ता संख्या 100000838073 का बिजली कनेक्शन है। फरवरी 2025 तक का बिल कुल 90,384 रुपये है, न कि एक लाख रुपये जैसा कि कंगना ने दावा किया था।
इसमें जनवरी 2025 का बिल 32,287 रुपये और फरवरी का 58,096 रुपये है। यह बिल दो महीनों का संयुक्त बिल है।
घरेलू मीटर पर 1500% ज्यादा लोड
बोर्ड का कहना है कि कंगना के घर का कनेक्टेड लोड 94.82 किलोवाट है, जो एक सामान्य घरेलू मीटर के मुकाबले 1500 प्रतिशत अधिक है। इस लोड के हिसाब से बिजली खपत और बिल दोनों सामान्य माने जा सकते हैं।
समय पर बिल भुगतान नहीं
HPSEB के अनुसार, कंगना ने अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर 2024 का 82,061 रुपये का बिल 16 जनवरी 2025 को चुकाया।
जबकि जनवरी और फरवरी 2025 का बिल 28 मार्च 2025 को जमा किया गया।
इन दो महीनों में कुल खपत 14,000 यूनिट रही, जो एक आवासीय भवन के लिए अत्यधिक मानी जाती है।
उनकी औसत मासिक खपत 5,000 से 9,000 यूनिट के बीच है।
कंगना ने ली बिजली सब्सिडी
बिजली बोर्ड ने यह भी बताया कि कंगना सरकारी सब्सिडी का लाभ भी ले रही हैं।
फरवरी 2025 के बिल में उन्हें 700 रुपये की सब्सिडी मिली है, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और कई अधिकारी पहले ही सब्सिडी छोड़ चुके हैं।
HPSEB ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे समय पर बिजली बिलों का भुगतान करें ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो बोर्ड ने कहा कि नियमित भुगतान से न केवल उपभोक्ता को राहत मिलती है, बल्कि कर्मचारियों का कार्य भी सरल होता है।