Kota murder Case Update: कार सवार बदमाशों ने मैकेनिक की हत्या कर दी: गाड़ी साइड में हटाने को लेकर हुआ था विवाद
कोटा में कार सवार बदमाशों ने मैकेनिक की हत्या कर दी। जबकि वर्कशॉप मालिक का हाथ व पैर तोड़ दिया। घटना महावीर नगर थाना क्षेत्र के अहिंसा सर्किल की है।

बताया जा रहा है कि गाडी साइड में हटाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद बदमाशों ने मैकेनिक सुरेंद्र यादव निवासी श्रीनाथपुरम सेक्टर सी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
बीच बचाव में आए वर्कशॉप मालिक पर भी डंडे व सरिए से हमला किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने चैक कर सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम अस्पताल पर धरने पर बैठी हुई मृतक की पत्नी के साथ मृतक की पत्नी का कहना है कि सबसे पहले तो अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
गाड़ी साइड में करने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार हत्या का शिकार हुआ युवक सुरेंद्र यादव (35) श्रीनाथपुरम सेक्टर का निवासी था। सुरेन्द्र की गुरुवार देर रात को गाड़ी साइड में करने की बात को लेकर एक शख्स से मामूली विवाद हो गया था। उसी दौरान दौरान कार सवार चार-पांच बदमाश आए और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने सुरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। सुरेंद्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वारदात के बाद आरकेपुरम और महावीर नगर सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। महावीर नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।