Navkar Mahamantra: नवकार मंत्र जाप में शामिल हुए राज्यपाल बागडे: प्रधानमंत्री मोदी ने नवकार मंत्र की महिमा बताई
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर जयपुर सहित देश-विदेश में एक साथ नवकार मंत्र का जाप हुआ।

मुख्य कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवकार मंत्र को मानव, ध्यान, साधना और आत्मशुद्धि का मंत्र बताया।
उन्होंने इसे विकसित भारत की आध्यात्मिक शक्ति से जोड़ा। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मंत्र को जीवन की समस्याओं के समाधान का मार्ग बताया और जैन परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें सहकारिता मंत्री गौतम दक, डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट, जीतो पदाधिकारी व जैन समाज के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। जीतो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन सलोनी जैन ने बताया कि जयपुर से 1.10 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 450 सेंटरों पर जाप हुआ। कार्यक्रम में 9 संकल्पों जैसे जल संरक्षण, योग, सफाई और लोकल को वोकल का संदेश भी दिया गया।
आध्यात्मिक शक्ति को अब भी अपने भीतर अनुभव कर रहा हूं’
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं नवकार महामंत्र की इस आध्यात्मिक शक्ति को अब भी अपने भीतर अनुभव कर रहा हूं। कुछ वर्ष पूर्व मैं बंगलूरू में ऐसे ही एक सामुहिक मंत्रोच्चार का साक्षी बना था, आज वही अनुभूति हुई और उतनी ही गहराई में हुई।