Jaipur News: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की समीक्षा बैठक में निर्देश: घोषणाएं समय पर लागू हों, किसानों को मिले योजनाओं का अधिकतम लाभ
जयपुर कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं को तय समयावधि में योजना के अनुसार पूरी तरह धरातल पर उतारा जाए।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। पंत कृषि भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में डॉ. मीणा ने 2024-25 के बजट की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड योजना, मधुमक्खी पालन, ड्रिप सिंचाई, पॉली हाउस, कृषि यंत्र वितरण, वर्मी कम्पोस्ट आदि योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक 3,415 करोड़ रुपये के क्लेम किसानों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सॉयल हेल्थ कार्ड की रिपोर्ट जून तक सौंप दी जाए और किसानों को अधिक से अधिक लाभ देने हेतु प्रचार-प्रसार बढ़ाया जाए।
मंत्री ने भरतपुर के उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश शर्मा को अनियमितताओं के चलते बीकानेर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न कंपनियों द्वारा वितरित बायोफर्टिलाइजर और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स में शून्य प्रतिशत कंटेंट पाए जाने के बावजूद कार्रवाई न करने पर तत्कालीन गुणवत्ता नियंत्रण निदेशक गजानंद यादव को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सवाईमाधोपुर और जालौर में सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं की जांच के लिए राज्य स्तरीय कमेटी गठित करने की बात कही गई। वहीं फर्जीवाड़े में शामिल बीमा कंपनियों के अनुबंध निरस्त करने के निर्देश भी दिए गए।