Disagreement on anti-Dalit statement of Gyandev Ahuja: ज्ञानदेव आहूजा के दलित विरोधी बयान पर बवाल: जिलाध्यक्ष हनुमान बाँगडा ने बयान की कड़ी निंदा की
भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के विवादित बयान को लेकर नागौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए और आहूजा के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर कांग्रेस पीसीसी सचिव आईदानराम भाटी, नेता मनीष मिर्धा, मूण्डवा के पूर्व प्रधान राजेन्द्र फिडौदा, दिलफराज खान और भगवाना राम तांडी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
नेताओं ने आहूजा के बयान को समाज में नफरत फैलाने वाला बताया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि ऐसे बयानों पर रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।