BJP leader sprinkled Gangajal in the temple where Tikaram and Julie visited: टीकाराम-जूली जिस मंदिर में गए,बीजेपी नेता ने उसमें गंगाजल छिड़का “ज्ञानदेव आहूजा का कांग्रेस नेताओं पर हमला
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने पर पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा के गंगाजल से धोने को लेकर सियासी विवाद हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं सहित संघ से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच पूरे भारत देश में सनातन हिंदूवादी नेता के रूप में राजस्थान के अलवर जिले में बब्बर शेर की पहचान लिए रौबीला चेहरा और बड़ी मूंछो के साथ अपने बेबाक बयानों और स्पष्टवादिता के लिए मशहूर कंट्रोवर्सी किंग भाजपा नेता एवं तीन बार के पूर्व रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर सनातन धर्म को अपने राजनीतिक व व्यापारिक फायदे के लिये इस्तेमाल करने वालो पर सीधा निशाना साधा है।
ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी, मलिकार्जुन खरगे, राहुल गाँधी, भँवर जितेंद्र सिंह और टीकाराम जूली पर भी तंज कसा। News21 के विशेष संवाददाता हेमन्त जैमन से खास बातचीत में ज्ञानदेव आहूजा ने 30 बीघा अपना घर शालीमार विस्तार में त्रेहान होम डवलपर्स के मालिक हर्ष त्रेहान और डायरेक्टर अशोक सैनी द्वारा नवनिर्मित राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में कॉंग्रेस नेताओं को बतौर विशिष्ट अतिथि बुलाने से नाराज ज्ञानदेव आहूजा आज उद्धघाटन कार्यक्रम में नही गए। बेहद दुखी होते हुए आहूजा ने बिल्डर त्रेहान पर तंज कसा।
बीजेपी ने आहूजा के बयान से झाड़ा पल्ला बीजेपी ने ज्ञानदेव आहूजा के बयान से पल्ला झाड़ लिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारी इस बयान में कोई सहमति नहीं है। उन्होंने किस प्रसंग में क्यों यह बयान दे दिया। समझ में नहीं आया।
मैंने उनसे फोन करके पूछा उन्होंने सफाई दी कि मेरा मतलब कांग्रेस नेता से था। जूली नेता है और नेता की अलग से कोई जाति नहीं होती है। टीकाराम जूली ने रामसेतु का विरोध किया था।
मुख्यमंत्री स्थिति स्पष्ट करें: जूली
उधर, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह पूरे दलित वर्ग का सामूहिक अपमान है। इसके विरोध में कांग्रेस मंगलवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मैंने विधानसभा में दलितों की आवाज उठाते हुए छुआछूत के विरुद्ध अभियान चलाने की बात कही थी। पर भाजपा की मानसिकता यह है कि वो मेरे दलित होने के कारण मंदिर जाने पर गंगाजल से मंदिर धुलवाने की बात कह रहे हैं। यह मेरी आस्था पर हमला है। सीएम स्थिति स्पष्ट करें।
https://x.com/GovindDotasra/status/1909208243873677630
https://youtu.be/zG2r_LsJ-ng?si=PcstygQ8Hpy_7eKN