Jaipur News: जयपुर में नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने मचाया तांडव: बेकाबू कार ने 3 की ली जान, 6 घायल
जयपुर में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जब एक नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने तेज रफ्तार कार से सड़कों पर कोहराम मचा दिया।

नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने शहर के भीड़ भरे इलाके में 7 किलोमीटर तक ने 9 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ने सबसे पहले एमआई रोड पर वाहनों को टक्कर मारी, इसके बाद वह नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की तंग गलियों में घुस गई। जहां सबसे ज्यादा तबाही मचाई।
एक घंटे तक सड़कों पर मौत बनकर दौड़ती रही कार
एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी उस्मान खान (62) ने करीब 500 मीटर के दायरे में सबसे ज्यादा लोगों को टक्कर मारी। संतोषी माता मंदिर के पास उसने स्कूटी और बाइक को टक्कर मारने के बाद सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए भागने की कोशिश की। आरोपी ने नाहरगढ़ थाने के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ियों को भी नहीं बख्शा।
हादसे में 3 की मौत, 6 घायल
हादसे में शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48) ममता कंवर (50) नाहरगढ़ रोड निवासी मोनेश सोनी (28), मानबाग खोर शारदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन (44) घायल हुए।
वहीं, संतोषी माता मंदिर के पास निवासी दीपिका सैनी (17), गोविंदराव जी का रास्ता निवासी विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) व लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) को भी घायल स्थिति में हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने ममता कंवर और अवधेश को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह एक और घायल वीरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया।

गुस्साए लोगों ने कार को पकड़ा, आरोपी हिरासत में
आरोपी जब संकरी गलियों में फंस गया, तो गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उसे घेर लिया। संजय सर्किल के पास पुलिस ने उस्मान खान को कार समेत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे की हालत में था। उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। आरोपी जयपुर के शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का निवासी है और उसकी विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में लोहे के पलंग की फैक्ट्री है।
एफआईआर दर्ज, इलाके में तनाव
मृतका ममता कंवर के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। नाहरगढ़ रोड और आसपास के क्षेत्रों में एहतियातन चार थानों की पुलिस तैनात की गई है।