PM Modi Rameshwaram Visit News Update: रामेश्वरम से पीएम मोदी का तमिलनाडु सरकार को संदेश: मेडिकल पढ़ाई तमिल में कराएं, भाषा को करें सम्मानित
रामेश्वरम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम पहुंचे, जहां उन्होंने एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर भाषा विवाद का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन राज्य सरकार और डीएमके नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया।
PM मोदी बोले – मेडिकल पढ़ाई तमिल में हो, तमिल में सिग्नेचर करें नेता
प्रधानमंत्री ने कहा, “तमिलनाडु के नेताओं की चिट्ठियां मेरे पास आती हैं, लेकिन आश्चर्य है कि कोई भी तमिल में हस्ताक्षर नहीं करता। तमिल का गौरव बने, इसके लिए नेताओं को अपनी भाषा में हस्ताक्षर करना चाहिए। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे मेडिकल की पढ़ाई तमिल भाषा में शुरू करें। गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार नई शिक्षा नीति और ट्राय लैंग्वेज पॉलिसी में हिंदी को शामिल किए जाने का विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके सरकार इस पर लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हैं।
पीएम ने कहा- मैं तो कभी-कभी हैरान हो जाता हूं, जब तमिलनाडु के कुछ नेताओं की चिट्ठियां मेरे पास आती हैं। कभी कोई नेता तमिल भाषा में सिग्नेचर नहीं करता। तमिल का गौरव हो, कम से कम तमिल में सिग्नेचर तो करो।
पीएम ने कहा- आज दुनिया में भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है। लोग भारत आना चाहते हैं, भारत को समझना चाहते हैं। तमिल भाषा और धरोहर दुनिया के कोने-कोने में पहुंचे। इसके लिए सरकार कोशिश कर रही है। मैं मानता हूं 21वीं सदी में इस महान परंपरा को और आगे ले जाना है।
“तमिल संस्कृति को मिले वैश्विक पहचान”
पीएम मोदी ने कहा कि तमिल भाषा और उसकी समृद्ध परंपरा को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि रामेश्वरम और तमिलनाडु की पावन भूमि नई प्रेरणा देती रहेगी। पीएम ने कहा, “तमिलनाडु में 1400 से ज्यादा जनऔषधि केंद्र हैं। यहां 80% तक सस्ती दवाएं मिलती हैं, जिससे राज्य के लोगों को करीब 7 हजार करोड़ की बचत हुई है। अब गरीबों को डॉक्टर बनने विदेश नहीं जाना पड़ेगा। बीते सालों में तमिलनाडु को 11 मेडिकल कॉलेज मिले हैं। अब गरीब से गरीब बेटा-बेटी भी डॉक्टर बने सकते हैं। मैं तमिलनाडु सरकार से कहना चाहता हूं कि वे तमिल भाषा में मेडिकल कोर्स जारी करें ताकि अंग्रेजी ने जानने वाले गरीब परिवार के बेटे-बेटी भी डॉक्टर बन सकें।
पीएम मोदी ने श्रीलंका से लौटते वक्त रामसेतु देखा………………