Abki Baar Pakki Gyaras: अबकी बार पक्की ग्यारस फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज़: राजस्थानी सिनेमा प्रेमियों के लिए शानदार तोहफा तैयार
राजस्थानी सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी! 7 अप्रैल को जयपुर के जैम सिनेमा में धार्मिक फिल्म ‘अबकी बार पक्की ग्यारस’ रिलीज़ हो रही है। खास बात यह है कि सुबह 9 से 12 बजे तक के शो में दर्शकों को कलाकारों से मिलने का मौका मिलेगा।

फिल्म का निर्देशन किया है बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड विजेता अनिल सैनी ने। निर्माता हैं सीमा कंवर और सह-निर्माता वैभव रुपानी व राम अवतार श्रीमाली। मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे भंवर सिंह शेखावत, अस्मिता मीना, राहुल स्वामी, निकिता गोस्वामी और अन्य कलाकार। बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है निजाम खान ने।
गीतों को स्वर दिए हैं संजय राजस्थानी, करण सिंह, भव्य सिंघल और धनराज दाधीच ने। गीत लिखे हैं अनिल भूप और मनोज कुमावत फौजी ने। कैमरामैन हीरा डाबरिया, एडिटर बीएल मान व संदीप सैनी, और मेकअप आर्टिस्ट संजय सेन, पूजा सेन व चंचल टाक ने फिल्म को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया है। फिल्म में धार्मिक आस्था और राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। दर्शकों में इसे लेकर खासा उत्साह है।