‘Fit Rajasthan’ Campaign on World Health Day: वर्ल्ड हेल्थ डे पर ‘फिट राजस्थान’ अभियान की शुरुआत: जयपुर में 7 फीसदी को कोरोनरी हार्ट डिजीज
भजनलाल सरकार ने वर्ल्ड हेल्थ डे पर प्रदेश में एक विशेष अभियान ‘फिट राजस्थान’ शुरू करने का निर्णय किया है। इस अभियान के जरिए ‘इट राइट-इट हेल्दी-फिट राजस्थान का नारा दिया जाएगा।

राजस्थान में वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर राज्य सरकार एक खास स्वास्थ्य जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। सोमवार, 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ‘फिट राजस्थान’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं और आमजन को बेहतर जीवनशैली और संतुलित आहार के लिए प्रेरित करना है।
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 51.5 प्रतिशत युवा कम से कम एक नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज (NCD) से ग्रसित हैं। इन बीमारियों में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और सबसे तेजी से बढ़ती कोरोनरी हार्ट डिजीज शामिल है।
रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के 5 फीसदी युवाओं को कोरोनरी हार्ट डिजीज है। जबकि जयपुर में यह आंकड़ा 7 फीसदी तक पहुंच गया है। इसके पीछे तनाव अनियमित जीवनशैली, धूम्रपान और हाई ब्लड प्रेशर जैसे कारण सामने आए हैं।
महिलाएं और पुरुष दोनों प्रभावित
NFHS-5 के अनुसार डायबिटीज से 7.2% महिलाएं और 8.9% पुरुष ग्रसित हैं। वहीं, ब्लड प्रेशर से 15.4% महिलाएं और 17.9% पुरुष प्रभावित हैं। यह स्थिति आने वाले वर्षों में और भी गंभीर हो सकती है यदि समय रहते जीवनशैली में बदलाव नहीं किया गया।
स्ट्रेस और वर्किंग स्टाइल भी बना कारण
नारायणा हॉस्पिटल जयपुर के कार्डियोलॉजी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. अंशु काबरा का कहना है कि सिर्फ मानसिक तनाव ही नहीं, बल्कि लगातार कंप्यूटर या मोबाइल पर बैठकर काम करना भी कोरोनरी हार्ट डिजीज का प्रमुख कारण बन रहा है।
डॉ. काबरा ने सुझाव दिया कि “हर घंटे में 10 से 12 मिनट टहलने की आदत और दिन में कम से कम 30 मिनट की ब्रिस्क वॉक” से इस बीमारी से बचा जा सकता है।
‘फिट राजस्थान’ अभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 7 अप्रैल को जयपुर के सेंट्रल पार्क से मॉर्निंग वॉक कर ‘फिट राजस्थान’ अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। इसके तहत ‘ईट राइट – ईट हेल्दी – फिट राजस्थान’ का नारा दिया जाएगा।
इस अभियान के तहत लोगों को संतुलित आहार, 10% तेल की कटौती, मोटापा कम करने और जंक फूड से दूरी जैसे विषयों पर जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा आरआईसी सेंटर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।