Dausa Mehandipur Balaji’s grand celebration of Ram Janmotsav: राम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन: आस्था धाम का हुआ दुल्हन सा श्रृंगार
दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी उत्तरी भारत के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में रविवार को रामनवमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा।

इसे लेकर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से भगवान राम के मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। वहीं सीता-राम मंदिर के भीतरी और बाहरी भाग को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। राम जनमोत्सव के उपलक्ष्य में सीताराम मंदिर के बाहर शनिवार सुबह से ही शहनाई वादन के साथ मंगल गीत शुरू हो गए।
मंदिर ट्रस्ट के सचिव एम के माथुर ने बताया कि हर वर्ष मेहंदीपुर बालाजी में भगवान राम का जन्मोत्सव पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया जाता है। जिसके चलते बड़ी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचते हैं। इसके चलते इस बार बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम नवमी से हनुमान जयंती तक 10 दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से शुरू होने वाला ये उत्सव 15 अप्रैल तक चलेगा। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेंगे। रामनवमी से हनुमान जयंती तक चलने वाला महोत्सव मेहंदीपुर बालाजी का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है।