Rajasthan’s Big Education Reform: राजस्थान का बड़ा एजुकेशन रिफॉर्म: 10वीं-12वीं के फेल स्टूडेंट्स को मिलेंगे चार मौके
राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड में फेल होने के बावजूद स्टूडेंट्स का पूरा साल खराब नहीं होगा। फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा विभाग ‘ऑन डिमांड एग्जाम कॉन्सेप्ट’ लागू करने जा रहा है। इस कॉन्सेप्ट के तहत बोर्ड परीक्षाओं में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कुछ ही दिनों में फिर से एग्जाम देने का मौका मिलेगा

दरअसल, बोर्ड एग्जाम में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को फिर से मौका देने के लिए मुख्यमंत्री स्तर पर मंजूरी मिल गई है। शिक्षा विभाग ने एक जुलाई से ‘ऑन डिमांड एग्जाम’ शुरू करने का ऐलान कर दिया है।
खास बात यह भी है कि स्टूडेंट्स को 1-2 नहीं, बल्कि 4 चांस मिलेंगे। इस कॉन्सेप्ट को सीएम स्तर से भी मंजूरी मिल गई है। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग 1 जुलाई से ‘ऑन डिमांड एग्जाम’ सिस्टम शुरू कर देगा। राजस्थान का स्टेट ओपन स्कूल भी इस पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते तक इसको लेकर गाइडलाइन जारी हो सकती है।
कौन उठा सकेगा लाभ?
इस योजना का लाभ सिर्फ 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को मिलेगा। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के अलावा अन्य मान्यता प्राप्त 75 बोर्ड्स के फेल विद्यार्थी भी इसमें शामिल हो सकेंगे।
शर्तें क्या होंगी?
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुरपरीक्षा केवल तभी आयोजित होगी जब किसी एक विषय में कम से कम 10 छात्र शामिल होंगे। पूरे राज्य में सिर्फ तीन शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
-
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर
-
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर
-
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर
एग्जाम के लिए लगेगी फीस
सचिव के अनुसार हर विषय के लिए एक हजार प्रश्नों का बैंक बनाया जाएगा। परीक्षा शुरू होने पहले प्रश्न पत्र तैयार होगा। परीक्षा होने के बाद स्टूडेंट को पेपर और कॉपी घर लेकर नहीं जाने दी जाएंगी। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए स्टूडेंट से शुल्क भी लेगा।
हालांकि्, अभी एग्जाम फीस तय नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि हर स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन शुल्क 600 रुपए प्रति विषय, प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 200 रुपए प्रति विषय, टीओसी (ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट) शुल्क 100 रुपए प्रति विषय और अतिरिक्त विषय शुल्क 600 रुपए प्रति विषय देनी होगी। हालांकि अभी फीस अप्रूव होना शेष है।