Kota News Today: जलदाय मंत्री ने जल आपूर्ति समीक्षा बैठक ली: लाडपुरा में पानी की समस्या नहीं रहे-कल्पना देवी
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कोटा के सकतपुरा स्थित 130 एमएलडी प्लांट सभागार में आयोजित बैठक में कोटा-बूंदी क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुसार हर घर को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए अधिकारी पूरी निष्ठा से कार्य करें।
जलदाय मंत्री ने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्य योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, अवैध जल कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जलदाय मंत्री कन्हैया लाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मांग पर कोटा में जलापूर्ति के लिए पर्याप्त बजट दिया गया है और कोटा के छूटे हुए क्षेत्रों को नई डीपीआर में शामिल किया गया। उन्होंने देवली अरब रोड पर पाइपलाइन होते हुए भी पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के छावनी, धान मंडी, रामचंद्रपुरा, जगपुरा आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।
बैठक में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में कोटा उत्तर के अलावा अन्य क्षेत्रों के विकास को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा कोटा के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जलापूर्ति योजनाओं का लाभ प्रत्येक कोटावासी को मिले।