Jaipur Murder Case update: घर में खून से सनी लाशें और झूलता शव: युवक ने हथौड़े से 10 वार कर पत्नी-चाची को मारा
जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। घटना बैनाड़ रेलवे स्टेशन के पास शिव शक्ति विहार कॉलोनी की है।

जयपुर में एक युवक ने गर्भवती पत्नी और विधवा चाची की हथौड़े से हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। घटना सोमवार की दोपहर करधनी थाना क्षेत्र की है। मंगलवार को तीनों का पोस्टमॉर्टम किया गया । जिसमें खुलासा हुआ कि दोनों महिलाओं के सिर और चेहरे पर 8 से 10 बार वार किए गए थे।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कांवटिया हॉस्पिटल के अतिरिक्त अधीक्षक धीरज वर्मा ने बताया कि सुनीता कुमावत (33) और मधु कुमावत (55) के सिर, चेहरे व गाल पर हथौड़े की कई गंभीर चोटें थीं। सिर की हड्डी पूरी तरह चकनाचूर हो चुकी थी, जिससे ब्रेन डैमेज हो गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जाने पूरा मामला……………
करीब दो साल पहले पंकज ने परिवार से अलग होकर अपना नया मकान बनाया था। वह फाइनेंस का काम करता था और ऑटोरिक्शा भी चलाता था। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वह घर आया और पत्नी सुनीता पर हमला कर दिया। उसके चीखने की आवाज सुनकर पास के कमरे में टीवी देख रहा बेटा यांश दौड़कर आया तो उसने मां को जमीन पर गिरा हुआ पाया। पंकज ने बेटे पर भी हमला करने की कोशिश की।
शोर होने पर पंकज की चाची मधु कमरे से बाहर आई। मधु ने यांश को पकड़कर पीछे किया तो पंकज ने चाची पर हथौड़े से वार कर दिया। मौका मिलने पर यांश और हिमांक घर से बाहर भाग गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बच्चों को चिल्लाता देख कर कॉलोनी के लोग दौड़ते हुए घर की तरफ आए। इसी दौरान पंकज ने कमरे में घुसकर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
घर में खून से सनी लाशें और झूलता शव
कॉलोनी के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतका सुनीता कुमावत 2 महीने की गर्भवती थी। कुछ दिनों पहले ही उसने कॉलोनी की महिलाओं को यह बात बताई थी। आरोपी कुछ समय से परेशान चल रहा था। पुलिस ने मौके से आरोपी पंकज कुमावत, उसकी पत्नी और चाची के मोबाइल रिकवर कर सीज कर लिए हैं। मोबाइल की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।