Rajasthani commentary will be heard soon in IPL: आईपीएल में जल्द सुनाई देगी राजस्थानी कमेंट्री: खेल सचिव नीरज कुमार पवन ने की पहल
आईपीएल मुकाबलों की कमेंट्री अब राजस्थानी भाषा में भी सुनाई दे सकती है। खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि राजस्थानी भाषा में कमेंट्री कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के मालिक और आईपीएल ब्रॉडकास्टर्स से इस विषय में चर्चा की है। 1 अप्रैल को बीसीसीआई की टीम जयपुर पहुंचेगी, तब इस विषय पर और बातचीत होगी।
नीरज कुमार पवन ने बताया- 8 करोड़ राजस्थानियों के अलावा दुनियाभर में बसने वाले लाखों प्रवासी अपने घर में राजस्थानी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं लोगों के बीच से एक सुझाव आया था कि इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों में भोजपुरी और हरियाणवी में कमेंट्री होती है। राजस्थानी भाषा में भी कमेंट्री होनी चाहिए।
हम प्रयास कर रहे
उन्होंने बताया कि राजस्थानी शेड्यूल भाषा में शामिल नहीं है। इसी तरह कई और भाषाएं ऐसी है, जो शेड्यूल नहीं होने के बाद भी उनमें कमेंट्री हो रही है। ऐसे में राजस्थानी भाषा में कमेंट्री हो। हम इसका प्रयास कर रहे है।
राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल:
- 23 मार्च: राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद
- 26 मार्च: राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, गुवाहाटी
- 30 मार्च: राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, गुवाहाटी
- 5 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, चंडीगढ़
- 9 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद
- 13 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जयपुर
- 16 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली
- 19 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर
- 24 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु
- 28 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर
- 1 मई: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, जयपुर