Rana Sanga Controversy News Update: सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर भड़का आक्रोश: सर्वजातीय समाज और व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान को लेकर आक्रोश फैल गया। सांसद द्वारा राणा सांगा को गद्दार कहे जाने पर सर्वजातीय समाज और व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला जलाया।

रामजीलाल सुमन की राज्यसभा में दी गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ मेहंदीपुर बालाजी में विरोध की लहर देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने इसे ऐतिहासिक वीरों का अपमान बताया और उनके बयान की कड़ी निंदा की। सर्वजातीय समाज और व्यापारियों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि सांसद अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
बता दें कि सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का DNA है। फिर हिंदुओं में किसका DNA है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।
मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। इस बयान से देश में बवाल मचा हुआ है। क्षत्रिय समाज, करणी सेना, हिंदुवादी और भाजपा के नेता भी लगातार सपा सांसद को घेर रहे हैं।