Employment festival organized: डीग में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन: 46 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित
राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी प्रसारण डीग के एमएजे कॉलेज सभागार में किया गया।

इस अवसर पर 7800 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, वहीं 300 करोड़ से अधिक राशि का स्कूल विद्यार्थियों को हस्तांतरण हुआ। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, जिला मुख्यालय पर रोजगार मेला, स्किल नीति एवं युवा नीति का विमोचन भी किया गया। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने डीग में 46 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व लाभार्थी उपस्थित रहे।