Shubman Gill donated equipment to Mohali Hospital: शुभमन गिल ने मोहाली अस्पताल को 35 लाख के उपकरण डोनेट किए: पूरी हो सकेगी मरीजों की जरूरत
भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, जो इन दिनों आईपीएल के व्यस्त सत्र में हैं, अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को भी निभा रहे हैं।

इन उपकरणों में वेंटिलेटर, सीरिंज पंप, ओटी टेबल, सीलिंग लाइट्स, आईसीयू बेड और एक्स-रे सिस्टम शामिल हैं। यह सामान उन्होंने अपने करीबी रिश्तेदार डॉ. कुशलदीप के माध्यम से अस्पताल को भिजवाया है। सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने कहा कि क्रिकेटर का यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। इससे अस्पताल में मरीजों की जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि शुभमन गिल भविष्य में भी अस्पताल की आवश्यकताओं के अनुसार सहयोग करते रहेंगे।
शुभमन गिल ने ये उपकरण अपने करीबी रिश्तेदार डॉ. कुशलदीप के माध्यम से अस्पताल को भिजवाए हैं। इस योगदान के लिए सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने शुभमन गिल की सराहना करते हुए कहा कि क्रिकेटर का यह प्रयास अस्पताल की जरूरतों को पूरा करने में सहायक साबित होगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि शुभमन गिल भविष्य में भी अस्पताल की आवश्यकताओं के अनुसार सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
मोहाली से जुड़ा है शुभमन गिल का गहरा नाता
शुभमन गिल का मोहाली से गहरा रिश्ता है। उनका जन्म भले ही फाजिल्का जिले के गांव जैमल सिंह वाला में हुआ हो, लेकिन क्रिकेट की बारीकियां उन्होंने मोहाली में ही सीखी हैं। उनकी पढ़ाई भी मोहाली के फेज-10 के एक निजी स्कूल में हुई है। अब वे मोहाली के नए सेक्टर में अपना आलीशान घर बना रहे हैं और उनके दोस्त व जानकार भी यहीं रहते हैं।
वोट प्रतिशत सुधारने में अहम योगदान
शुभमन गिल को पंजाब निर्वाचन आयोग की तरफ से स्टेट आइकन बनाया गया है। चुनाव आयोग ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। उनके माध्यम से खासकर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इतना ही नहीं, मतदान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उनके संदेश वाले वीडियो भी तैयार किए। इन्हें जागरूकता वैन के माध्यम से पूरे पंजाब में दिखाया गया