Mann the Value Foundation shows Chhava film: मान द वैल्यू फाउंडेशन ने छावा फिल्म दिखाई: युवाओं के लिए प्रेरणादायक रही ‘छावा’ फ़िल्म
सही इतिहास की पहचान और गौरवशाली विरासत का सम्मान” से युवाओं को जोड़ने के उद्देश्य से “मान द वैल्यू फाउंडेशन” की ओर से जयपुर में छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म “छावा” को निशुल्क दिखाया गया।

इस पहल का उद्देश्य युवाओं को सच्ची ऐतिहासिक जानकारी देना है। ताकि वे भ्रामक तथ्यों और इतिहास को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करने वालों को करारा जवाब दे सकें।
फिल्म देखने के बाद छात्रों ने भी इस तरह की फिल्मों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हमारे इतिहास की सही जानकारी के लिए इस प्रकार की फिल्में बननी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को सच्चा इतिहास बताया जा सके। मान द वैल्यू फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. मनीषा सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में महाराणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है और इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता तुष्टीकरण और राजनीतिक स्वार्थ के कारण हमारे महापुरुषों पर अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं, जो इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत करने की एक साजिश का हिस्सा है।