Rajasthan Deputy Cm Premchand Bairwa Receives Death Threat: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार: कुल 6 बदमाशों पर कार्रवाई
जयपुर राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश का पुलिस ने पता लगा लिया है। जयपुर पुलिस ने इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम सिंह, शाहनील, वसीम खान, जुनैद और मोहम्मद अशरफ शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि इनमें से विक्रम सिंह ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी।
26 मार्च को मिली थी धमकी
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि 26 मार्च को करीब सवा 7 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी भरा कॉल आया। ड्यूटी पर तैनात एएसआई ताराचंद ने कॉल रिसीव किया तो कॉलर ने गाली-गलौज करते हुए कहा“आज रात डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को मरवा देंगे। इसके बाद एएसआई ताराचंद ने विधायकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
4 आरोपी पहले से जेल में बंद
डिप्टी सीएम को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किए गए 6 बदमाशों में से 4 आरोपी पहले से जेल में बंद हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि विक्रम सिंह ने ही कंट्रोल रूम में कॉल करके धमकी दी थी। वहीं धमकी देने के लिए मोबाइल और सिमकार्ड जेल में बंद शाहनील शर्मा ने मुहैया करवाया था।
जेल से हुआ साजिश का खुलासा
कॉल आने के बाद जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बुधवार देर शाम 7.16 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आने के बाद जेल से फोन आने की तस्दीक हुई। इसके बाद 9 अधिकारियों ने 100 पुलिसकर्मियों संग जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं जेल व उसके बाहर 15 स्थानों पर दबिश दी गई। पड़ताल में सामने आया कि सिम जुनैद के नाम से है। झोटवाड़ा में जुनैद व उसके साथी मो. अशरफ को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मोबाइल सिम जेल में बंद शाहनिल शर्मा को उपलब्ध करवाई थी।