BJP Saugat e Modi Campaign: ईद पर 32 लाख मुसलमानों को पीएम मोदी का तोहफा: सौगात-ए-मोदी, बीजेपी का नया अभियान शुरू हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ईद के अवसर पर 32 लाख मुसलमानों को खास तोहफा दिया जा रहा है। इस योजना का शुभारंभ कल दिल्ली में हुआ। जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अहम भूमिका निभाई।

इस विशेष किट सौगात-ए-मोदी में सेवइयां, आटा, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, चीनी और नए कपड़े शामिल हैं। जिससे गरीब मुसलमान भी बड़े जोश और खुशी के साथ ईद मना सकें। इसके अलावा, अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता बाँसवाड़ा से 250 किट ज़रूरतमंदों तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। साथ ही हर मस्जिद से ज़रूरतमंदों तक यह किट पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे कोई भी त्योहार की खुशियों से वंचित न रहे।
सौगात-ए-मोदी किट में क्या-क्या है?
पिछले रविवार को ही ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान का एलान किया गया था। किट में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े, सेंवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी होगी। महिलाओं की किट में सूट का कपड़े होगा। वहीं पुरुषों की किट में कुर्ता-पायजामा होगा। सूत्रों के अनुसार प्रत्येक किट की कीमत करीब 500 से 600 रुपये होगी। इस अभियान का उद्देश्य यह है कि गरीब और जरूरतमंद मुसलमान भी अच्छे से ईद मना सके।