Salman Khan’s ‘Sikander’ will release on Eid: ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की ‘सिकंदर: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सिकंदर
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च को ईद के खास मौके पर रिलीज होने वाली है। इन दिनों सलमान फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में व्यस्त चल रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में एक प्रेस मीट रखी थी, जिस दौरान वो राम मंदिर स्पेशल एडिशन की वॉच पहने नजर आए थे। तस्वीरें सामने आने के बाद सेल्फ डिक्लेर्ड क्रिटिक कमाल राशिद खान ने सलमान और उनके फैंस पर भड़काऊ बयान दिया है। कमाल राशिद खान ने अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म पर लिखा है।
उन सभी मुस्लिमों को मुबारकबाद जो ईद पर सलमान खान की सिकंदर देखकर उन्हें ईदी देना चाहते हैं। वो राम जन्मभूमि एडिशन की जियोनिस्ट को. वॉच पहनकर सभी मुस्लिमों का मजाक उड़ा रहा है। इसके सभी मुस्लिम फैंस बेशर्म हैं। सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि राम मंदिर एडिशन की ये खास वॉच उन्हें मां और बहन ने तोहफे में दी है।
इस घड़ी में अयोध्या राम मंदिर के साथ भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीर है। जैकब एंड को. ब्रांड की इस स्पेशल वॉच की कीमत 34-35 लाख रुपए है। दुनियाभर में इस तरह की महज 49 वॉच ही उपलब्ध हैं। सलमान खान के अलावा अभिषेक बच्चन को भी इसे पहने हुए देखा जा चुका है।
रश्मिका मंदाना संग एज गैप पर सलमान का बयान
फिल्म प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने रश्मिका मंदाना के साथ 30 साल के एज गैप को लेकर भी अपनी राय रखी। ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो सलमान ने कहा—“जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है तो आपको दिक्कत क्यों हो रही है? कल को इनकी शादी होगी, बच्ची होगी तो मम्मी की परमिशन लेकर उनके साथ भी काम करेंगे।
बता दें कि सलमान खान ने फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज की हैं। रिपोर्ट्स हैं सलमान खान 120 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। इसी के साथ प्रॉफिट शेयर में भी उनका हिस्सा है।