Honey Singh reached Jaipur: हनी सिंह पहुंचे जयपुर: 29 मार्च को मिलियनेयर इंडिया टूर में देंगे धमाकेदार परफॉर्मेंस
बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह शुक्रवार सुबह ‘यो यो’ लिखे अपने प्राइवेट जेट से जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही फैंस ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की………….

लेकिन टाइट सिक्योरिटी के बीच उन्हें होटल ले जाया गया। हनी सिंह 29 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं।
तीन सिक्योरिटी एजेंसियों की तैनाती
इस इवेंट की सुरक्षा के लिए तीन सिक्योरिटी एजेंसियों—बॉर्डर सिक्योरिटी, गणपति सिक्योरिटी और भीम बना सिक्योरिटी की तैनाती की गई है। इसके अलावा जयपुर पुलिस के जवान भी कार्यक्रम की सुरक्षा संभालेंगे। शो के दौरान JECC के आसपास ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। जिसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस जल्द ही रूट मैप जारी करेगी।
सुपरहिट गानों पर झूमेंगे फैंस
फैंस को हनी सिंह के सुपरहिट गाने ‘ब्राउन रंग’, ‘डोप शोप’, ‘लुंगी डांस’ और ‘लव डोज’ जैसे गाने लाइव सुनने का मौका मिलेगा। इस इंटरनेशनल लेवल के कॉन्सर्ट में शानदार स्टेज, विजुअल इफेक्ट्स, म्यूजिक बैंड, बेहतरीन साउंड और लाइटिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। मुख्य शो शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि इससे पहले एक प्री-परफॉर्मेंस होगी।
तीन दिन जयपुर में बिताएंगे हनी सिंह
जानकारी के मुताबिक, हनी सिंह 29 मार्च को मुख्य परफॉर्मेंस से पहले रिहर्सल में हिस्सा लेंगे। कॉन्सर्ट के बाद वे 31 मार्च को अपने प्राइवेट जेट से जयपुर से रवाना होंगे। खास बात यह है कि हनी सिंह एक दशक बाद जयपुर में लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने जयपुर में कई शादियों में परफॉर्म किया है, लेकिन इतने बड़े मंच पर उनका यह पहला कॉन्सर्ट होगा।
JECC में हो चुके हैं बड़े इवेंट्स
गौरतलब है कि JECC पहले भी आईफा अवॉर्ड्स, दिलजीत दोसांझ और करण औजला जैसे बड़े कॉन्सर्ट्स की मेजबानी कर चुका है। हनी सिंह का यह कॉन्सर्ट मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु में हाउसफुल शोज के बाद जयपुर में होने जा रहा है।
टिकट की कीमत और एंट्री की शर्तें
कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत ₹2,499 से ₹2 लाख तक रखी गई है। जिनमें से अधिकांश टिकट पहले ही बिक चुके हैं। 16 साल से कम उम्र के बच्चों को कॉन्सर्ट में एंट्री नहीं दी जाएगी। हनी सिंह के फैंस इस शानदार कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत यह इवेंट जयपुर में एक म्यूजिक फेस्टिवल जैसा माहौल लेकर आएगा, जहां दर्शकों को इंटरनेशनल लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा।