World TB Day 2025: जयपुर में जिला स्तरीय टीबी कार्यशाला और मल्टीसेक्टरल मीटिंग आयोजित: टीबी मुक्त राजस्थान का लक्ष्य
जयपुर विश्व क्षय रोग दिवस (World TB Day) आगामी 24 मार्च को मनाया जाएगा। इसी को लेकर शनिवार को राज्य परिवार कल्याण संस्थान, शीफू, जयपुर में जिला स्तरीय टीबी कार्यशाला एवं मल्टीसेक्टरल मीटिंग का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में निदेशक (शीफू) डॉ. एस.एस. अग्रवाल, सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत, जिला क्षय रोग अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रविन्द्र कुमार खत्री, जिला क्षय रोग अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. रामावतार जायसवाल, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ. शिखा और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान पर चर्चा
कार्यशाला में जिला क्षय रोग अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. रामावतार जायसवाल ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य गांव-गांव तक टीबी मरीजों की पहचान करना और उन्हें समय पर इलाज उपलब्ध कराना है।
राजस्थान को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य
सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने कहा कि राजस्थान को टीबी मुक्त बनाना हमारा पहला लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि टीबी के प्रति जागरूकता फैलाकर इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
निक्षय मित्र योजना पर विशेष ध्यान
जिला क्षय रोग अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रविन्द्र कुमार खत्री ने बताया कि निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी मरीजों को पोषण किट और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाए जा रहे हैं ताकि टीबी रोगियों को आवश्यक मदद मिल सके।
टीबी विजेता और निक्षय मित्र का सम्मान
कार्यशाला में टीबी की रोकथाम के लिए बेहतर कार्य करने वाले टीबी विजेताओं और निक्षय मित्रों को सम्मानित किया गया। पूर्व स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ. विनोद गर्ग, निजी अस्पतालों से आए चिकित्सक, नोडल ऑफिसर, डीपीसी, पीपीएम, एसटीएस और टीबी चैम्पियंस भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
टीबी की रोकथाम और जागरूकता पर व्याख्यान
कार्यशाला में विभागीय विशेषज्ञों ने टीबी की रोकथाम, इलाज और जागरूकता अभियान पर व्याख्यान दिए। विशेषज्ञों ने कहा कि गांव-गांव तक पहुंचकर टीबी मरीजों की पहचान करना और उन्हें समय पर इलाज उपलब्ध कराना ही भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
टीबी मुक्त भारत का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने भारत को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शपथ ली। उन्होंने इस संकल्प को दोहराया कि टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी स्तरों पर सामूहिक प्रयास जारी रहेंगे।