Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट का शेड्यूल फिर बिगड़ा: यात्रियों की बढ़ी परेशानी
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट SG-57 एक बार फिर निर्धारित समय से तीन घंटे से अधिक देरी से रवाना हुई। यह लगातार सात दिनों में पांचवीं बार है जब इस फ्लाइट का शेड्यूल बिगड़ा है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

मंगलवार सुबह 9:30 बजे जयपुर से उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट को आखिरी समय में रीशेड्यूल कर 12:35 बजे रवाना किया गया। देरी की वजह इनकमिंग एयरक्राफ्ट के लेट पहुंचने को बताया गया है। वहीं, दुबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट SG-58 भी तकनीकी कारणों से 2 घंटे 50 मिनट देरी से रवाना हुई, जो सुबह 11:30 बजे जयपुर पहुंची।
बार-बार शेड्यूल में बदलाव से यात्री परेशान
स्पाइसजेट की कार्यप्रणाली पर अब यात्रियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। पिछले 15 दिनों में दुबई फ्लाइट सात बार तय समय से देरी से रवाना हुई है। यात्रियों को न केवल अपने ट्रैवल प्लान में बदलाव करना पड़ रहा है, बल्कि एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है।
पिछले सात दिनों में फ्लाइट शेड्यूल की स्थिति:
- 15 जुलाई: फ्लाइट 11 घंटे लेट होकर रात 8:00 बजे रवाना हुई
- 16 जुलाई: 7 घंटे की देरी से शाम 4:30 बजे उड़ान भरी
- 17 जुलाई: 4 घंटे 30 मिनट लेट दोपहर 2:00 बजे रवाना हुई
- 18 जुलाई: 1 घंटे की देरी
- 20 जुलाई: लगभग 1 घंटे की देरी
लगातार हो रही देरी से नाराज यात्रियों ने एयरलाइंस प्रबंधन से स्थिति स्पष्ट करने और नियमित शेड्यूल सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं, जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन और डीजीसीए की ओर से अब तक इस स्थिति पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी फ्लाइट से पहले एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से शेड्यूल की पुष्टि अवश्य कर लें।

