Raj minister visited three gram panchayats: पंचायती राज मंत्री ने किया तीन ग्राम पंचायतों का दौरा: मदन दिलावर ने दिए जिम्मेदारों से वसूली के निर्देश
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर विगत 4 दिन से कोटा प्रवास पर है अपने प्रवास के चौथे दिन सोमवार को दिलावर ने कोटा जिले की 3 ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया।

ग्रामीण स्वच्छता को लेकर अति संवेदनशील और गंभीर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने तीनों ही ग्राम पंचायत में गंदगी के ढेर देखकर गहरी नाराजगी जताई।
दिलावर ने कहा कि तीनों ही ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत मुंडला के नयागांव अहिरान, ग्राम पंचायत दीगोद व ग्राम पंचायत निमोदा हरिजी के सरपंचों, ग्राम विकास अधिकारियों की जांच कराई जाएगी। यदि सफाई का ठेका हो गया है तो ठेका जिस फार्म को हुआ है और उसने अभी तक काम शुरू नहीं किया है तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा और यदि सफाई का ठेका नहीं हुआ है तो सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी से स्टेट फाइनेंस कमीशन तथा फिफ्थ फाइनेंस कमीशन के पैसे की वसूली की जाएगी। पंचायती राज मंत्री ने सहायक अभियंता को कहा कि सारी फोटो ले लो, और रिपोर्ट बनाओ। साथ ही दिलावर ने कहा कि स्वीकृति जारी करने वाले सहायक अभियंता से भी पैसे वसूल किए जाएंगे।