Jaipur News: जयपुर में बिजनेसमैन की ऑडी कार जलाई गई: बदमाश ने ज्वलनशील पदार्थ से लगाई आग
जयपुर के करणी विहार इलाके में एक बिजनेसमैन की ऑडी कार को अज्ञात बदमाश ने आग के हवाले कर दिया। ज्वलनशील पदार्थ से भीगी बोरी रखकर आग लगाई गई।

जिससे कार पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गई। करणी विहार थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश कर रही है।
SHO महावीर यादव ने बताया कि करणी विहार निवासी बिजनेसमैन राजेश, जो कार बाजार का व्यवसाय करते हैं। ने शनिवार रात अपनी ऑडी कार घर के बाहर खड़ी की थी। देर रात करीब 1:30 बजे कार से अचानक आग की लपटें उठने लगीं।
घटना का पता चलते ही बिजनेसमैन के परिवार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
व्यापारी ने जताया जानबूझकर आग लगाने का शक
रविवार रात पीड़ित ने करणी विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि तीन-चार दिन पहले किसी व्यक्ति से विवाद हुआ था। व्यापारी ने संदेह जताया कि उसी व्यक्ति ने बदले की भावना से कार में आग लगाई होगी।
पुलिस जांच में सामने आई ये बातें
आग लगाने के लिए कार के नीचे ज्वलनशील पदार्थ से गीली बोरी डाली गई। फिर बोरी में आग लगाकर पूरी कार को जला दिया गया। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश जारी है।