Huge Fire in Jaipur Warehouse: जयपुर के मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग: 24 से ज्यादा दमकलें जुटीं
जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र स्थित रोड नंबर 12 के पास आज एक फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की जानकारी सबसे पहले रात्रि गश्त कर रहे सीआई वीरेन्द्र कुरील को मिली। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए अभी भी 24 से अधिक दमकलें मौके पर मौजूद हैं।

सीआई वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग को आग की जानकारी दी गई। इसके बाद यूको बैंक के पहले माले पर स्थित गोदाम में आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ। आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया और इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। भीषण आग के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को समझाइश देकर सुरक्षित दूरी पर किया गया ताकि दमकल को रास्ता मिल सके।

