Governor Haribhau on Dausa Tour: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया जिले का दौरा: राज्यपाल ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े बुधवार को दौसा पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, महामहिम बागडे ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि राष्ट्र और समाज की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा प्रयास हो कि हर वर्ग के बालक-बालिका को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मातृ वंदन योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि राज्यपाल महोदय की ओर से विभिन्न योजनाओं का और बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए दिए दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी। इससे पूर्व जिला स्तरीय अधिकारियों ने पॉवर प्वॉइंट प्रजेंटेंशन के माध्यम से संबंधित विभागीय योजनाओं की प्रगति की बिन्दुवार जानकारी से राज्यपाल को अवगत कराया।।
कृषि अधिकारियों को दिए निर्देश
राज्यपाल ने जिले के कृषि परिदृश्य की जानकारी लेते हुए कहा कि इन योजनाओं की अनुदान राशि समय पर काश्तकार को मिल जानी चाहिए। उन्होंने जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि काश्तकार को मंडी में जिंस तुलाई में कोई दिक्कत नहीं हो और फसल बेचान की राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित हो।
उन्होंने किसानों के बीच सिंचाई के लिए सोलर पंप सेट को प्रोत्साहित करने के साथ लम्बित कृषि बिजली कनेक्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित कृषि एवं पशुपालन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा कर काश्तकारों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।