State Budget Will Be Passed Today Update: IIFA पर 100 करोड़ खर्च: लेकिन खाटूश्याम और गोविंददेव के लिए नहीं: जूली बोले-माधुरी सेकेंड ग्रेड की हीरोइन
जयपुर विधानसभा में एप्रोप्रिएशन बिल पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने IIFA अवॉर्ड्स पर हुए भारी खर्च को लेकर सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस आयोजन पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए।

लेकिन खाटूश्याम जी और गोविंददेव जी के लिए 100 करोड़ रुपये देना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने आरोप लगाया कि IIFA के लिए फाइल बुलेट ट्रेन की तरह चली। जबकि धार्मिक स्थलों के विकास के लिए सरकार उदासीन रही।
जूली ने सवाल उठाते हुए कहा कि IIFA में सरकार ने राजस्थान का प्रमोशन किया या सिर्फ आयोजन का? उन्होंने खुलासा किया कि इस इवेंट में सात लाख रुपये के गोल्डन पास जनता की गाढ़ी कमाई से बांटे गए। जो मंत्रियों तक को नहीं मिले। विपक्ष को तो पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस आयोजन में कोई भी फर्स्ट ग्रेड एक्टर नहीं आया। सिर्फ सेकेंड ग्रेड के कलाकार शामिल हुए। उन्होंने कहा, “फर्स्ट ग्रेड एक्टर में सिर्फ शाहरुख खान थे। इसी दौरान किसी ने माधुरी दीक्षित का नाम लिया तो जूली ने कहा, “आजकल माधुरी भी सेकेंड ग्रेड में ही हैं, उनका समय अब खत्म हो गया।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि IIFA के पोस्टर में किनकी तस्वीरें थीं और किसे तवज्जो दी गई। यह सबको पता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जनता के पैसों की बर्बादी की जबकि राज्य की असली जरूरतों को नजरअंदाज कर दिया।
साथ ही अपने भाषण में कहा की सोनू निगम को भी बुलाना चाहिए था। एक महीने में ऐसा क्या हो गया? इन्वेस्टर समिट में उसे बुलाया, आईफा में नहीं बुलाया। यदि किसी ने कोई सुझाव दिया या नहीं बनी तो उसे रोक दिया गया। ऐसा नहीं करना चाहिए था। गौरतलब है कि सोनू निगम ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर आईफा को लेकर सवाल उठाए थे।