Spread map of Kota: डेंगू को हराना है कामयाब कोटा बनाना है: अभियान के तहत एंटी लार्वा गतिविधि करवाई गई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र नागर एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ घनश्याम मीना के निर्देशो पर शुक्रवार को सीएचसी कुन्हाड़ी कोटा के एरिया में अंबेडकर कॉलोनी कुन्हाड़ी और सुलभ कॉम्प्लेक्स नयापुरा के क्षेत्र में निकले डेंगू एवं चिकनगुनिया रोगी के घरों और आसपास के एरिया में पुन: सर्वे (repeat activity) करवाई गई।

अभियान के तहत एंटी लार्वा गतिविधि करवाई गई। आसपास के सभी घरों दुकानों में मौजूद पानी की टंकी,गमले,और गमले के नीचे की ट्रे, फ्रिज के पीछे की ट्रे, पक्षियों के परिंडे, घरों की छत पर रखे कबाड़ की जांच की गई। जिन जल पात्रों में लार्वा मिला उनमे टेमीफोस दवाई डाली गई। साथ ही घरों के कमरों के अंदर पायरेथ्रम का स्प्रे किया गया। निर्माणाधीन साइट्स, खाली प्लॉट्स, नालियों में एमएलओ डलवाया गया। घर के बाहर रखी पानी की टंकियों को खाली करवाया गया। घरों व किराने की दुकान पर पोस्टर लगवाए गए और पंपलेट वितरित किए गए,टीम द्वारा आमजन को बताया गया कि कैसे मच्छर के अंडे व लार्वा को नष्ट किया जा सकता है।