The Annual Budget Of Nagar Nigam Heritage News: नगर निगम हेरिटेज ने 1439 करोड़ का बजट सरकार को भेजा: जल्द होगी बोर्ड बैठक
जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने लगातार चौथी बार बिना बोर्ड बैठक के सालाना बजट सरकार को भेज दिया है। वर्ष 2025-26 के लिए नगर निगम हेरिटेज द्वारा शहर के विकास और बुनियादी कार्यों पर 1439 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। इसे सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद लागू किया जाएगा। बता दे की बिना बोर्ड बैठक के बजट अनुमोदन को लेकर पार्षदों ने कड़ा विरोध जताया है।

बजट पर कार्यवाहक मेयर का बयान
नगर निगम हेरिटेज की कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव ने बताया कि इस वर्ष विधानसभा सत्र के कारण बजट बोर्ड बैठक का आयोजन नहीं हो सका। उन्होंने कहा, “हर साल फरवरी में बजट तैयार कर सरकार को भेजना होता है। इस बार नगर निगम हेरिटेज ने 1439 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर निगम के कमिश्नर के माध्यम से सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा है। जल्द ही नगर निगम हेरिटेज की बोर्ड बैठक आयोजित की जाएगी। इसके प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, और विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद, 15 मार्च के आसपास बोर्ड बैठक होगी।”
पार्षदों का विरोध
बीजेपी पार्षद रेखा राठौड़ ने इस प्रक्रिया को गलत बताते हुए कहा, “बिना पार्षदों से चर्चा किए बजट सरकार को भेजना सरासर अनुचित है। वार्ड की समस्याओं, जैसे कि सीवरेज, सड़कें और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए कितना बजट आवश्यक है, इसका निर्णय क्षेत्रीय पार्षद ही कर सकते हैं। पहले पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर ने भी बिना पार्षदों से चर्चा किए बजट भेजा था, और अब कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव ने भी वही किया है। मैं इस मुद्दे को प्रदेश अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष तक पहुंचाऊंगी।
नियमों के तहत छह बैठकें जरूरी, लेकिन केवल तीन हुईं
नियमों के अनुसार, नगर निगम बोर्ड की साल में छह बैठकें अनिवार्य हैं। इस लिहाज से तीन वर्षों में 20 बैठकें होनी चाहिए थीं। लेकिन अब तक केवल तीन ही आयोजित हुई हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च के तीसरे सप्ताह में नगर निगम हेरिटेज की तीसरी बोर्ड बैठक हो सकती है।
पिछले वर्षों का बजट ट्रेंड
नगर निगम हेरिटेज के गठन के बाद पहली साधारण सभा फरवरी 2021 में हुई थी। जिसमें वर्ष 2021-22 का 784 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया था। इसके बाद, मेयर मुनेश गुर्जर ने कोविड और विधानसभा-लोकसभा सत्र का हवाला देकर कोई बैठक नहीं बुलाई। साल 2022 – 2023 में 879 करोड़ रुपए का बजट, साल 2023 – 2024 में 1082 करोड़ रुपए और साल 2024 – 25 में 1130 करोड़ रुपए का बजट सरकार को भेजा गया था।