Rajasthan Cabinet Meeting Update: आज महाकुंभ में होगी राजस्थान कैबिनेट की बैठक: भजनलाल शर्मा कैबिनेट के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे
प्रयागराज, 8 फरवरी राजस्थान की भाजपा सरकार आज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ प्रयागराज पहुंच चुके हैं।

वे सुबह 7:20 बजे जयपुर से विशेष विमान के जरिए प्रयागराज पहुंचे। कुछ ही देर में संगम स्थल पर मुख्यमंत्री और विधायकों के पहुंचने का कार्यक्रम है। सीएम समेत कुल 115 मंत्री और विधायक संगम में पवित्र स्नान करेंगे।
दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक संगम तट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार के पवेलियन में पहुंचेंगे। 2:30 बजे राजस्थान मंडपम में कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। प्रयागराज में ही मुख्यमंत्री और विधायक रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार दोपहर 12 बजे सीएम और विधायक जयपुर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:45 बजे जयपुर पहुंचेंगे।

कांग्रेस के नेता छुपकर कुंभ जा रहे
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा- मंत्री और विधायकों को महाकुंभ में ले जाकर कैबिनेट की बैठक आयोजित करना एक अच्छा फैसला है। सनातन में कुंभ का विशेष महत्त्व है। हम वहां कैबिनेट की बैठक कर कुछ अच्छे फैसले लेंगे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस के लोगों की बुद्धि मलीन हो गई है। उनके नेता तो खुद छुपकर कुंभ में जा रहे है।
सीएम पहले भी कर चुके हैं स्नान
बता दे की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इससे पहले 19 जनवरी को भी प्रयागराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई थी। त्रिवेणी संगम घाट पर गंगा आरती, भगवान महादेव का जलाभिषेक और बड़े हनुमान जी के दर्शन किए थे।