Governor interacted with students in Catholic: राजभवन में राज्यपाल ने विद्यार्थियों से किया संवाद, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को बताया महत्वपूर्ण
जयपुर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से शनिवार को ‘भारत दर्शन यात्रा’ पर आए विद्यार्थियों के दल ने राजभवन में मुलाकात की।

यह यात्रा सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें 35 विद्यार्थी शामिल थे। दल ‘जम्मू तवी से जयपुर’ यात्रा के तहत राजस्थान पहुंचा।

इस मौके पर राज्यपाल ने विद्यार्थियों से संवाद किया और उनके अनुभव सुने। उन्होंने कहा कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने में इस तरह की यात्राएं अहम भूमिका निभाती हैं। राज्यपाल बागडे ने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास, वीरता और संस्कृति पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रदेश के किले-महलों, मंदिरों की स्थापत्य कला और राष्ट्रीयता से जुड़े मूल्यों के बारे में जानकारी दी।
विद्यार्थी दल में 20 लड़के और 15 लड़कियां शामिल थीं। जिन्होंने यात्रा के दौरान मिले अनुभवों को राज्यपाल के साथ साझा किया। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत की विविधता में एकता ही इसकी असली ताकत है और इस तरह की यात्राएं युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने में मदद करती हैं।