Intech Filmit Festival 2025: फिल्मों के जरिए विरासत से जुड़ाव: द पैलेस स्कूल में इंटेक फिल्मिट फेस्टिवल 2025
द पैलेस स्कूल, सिटी पैलेस,जयपुर ने मंगलवार, 7 फरवरी 2025 को जयपुर के प्रतिष्ठित 16 अन्य विद्यालय की भागीदारी के साथ इंटेक फिल्मिट इंडिया फैस्टिवल की मेजबानी की ।

विद्यालय के प्रवेशद्वार पर कार्यक्रम में आए सभी विद्यार्थियों, अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्या श्रीमती उर्वशी वॉरमैन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती फाल्गुनी बंसल (मीडिया पर्सनैलिटी रिपोर्टर) श्रीमती धर्मेन्द्र कंवर (समन्वयक, इंटेक जयपुर चैप्टर) ने श्लोकोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इंडियन नेशनल ट्रस्ट फ़ॉर आर्ट एण्ड कल्चर हेरिटेज (INTACH) द्वारा सहयोगी पहल से छात्रों को फिल्मों के माध्यम से एक साथ मंच पर लाना था। इसी उद्देश्य को परिलक्षित करने हेतु सभी विद्यालयों के द्वारा निर्मित लघु फिल्मों को दर्शकों के समक्ष प्रदर्शित किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कला, संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित इन फिल्मों के द्वारा रोचक जानकारी दी गई । विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा जो फिल्में प्रस्तुत की गई उनमें उनकी आकर्षक सांस्कृतिक समझ,रचनात्मकता, फिल्म निर्माण, निर्देशन और अभिनय के विभिन्न पहलुओं के उत्कृष्ट ज्ञान का पता चलता है। इन फिल्मों के माध्यम से विद्यार्थियों ने लुप्त होती जा रही संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने का प्रयास किया।
इस फैस्टिवल में द पैलेस स्कूल की फिल्म – “द तिब्बतियन नॉट; ए थ्रैड दैट कनेक्ट” को बैस्ट विजुअल अवॉर्ड व फिल्म :- “चिरमी; ए फॉरगॉटन मैलोडी ए सोंग दैट एकाWज़ थ्रू टाइम” को द बैस्ट स्क्रीन प्ले अवॉर्ड दिया गया। इस अवॉर्ड को द पैलेस स्कूल इंटेक टीम के सदस्यों लिशिका वर्मा, दर्श खूँटेटा, आरव सिंह, ऐश्वर्य सिंह, वंश शर्मा, दक्ष सांखला, तान्या देवनानी, भावेश राघानी, अदिति गर्ग को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि हनु रोज (संस्थापक और निदेशक जयपुर फिल्म फेस्टिवल) ने फिल्म निर्माण के उद्देश्यों, निर्देशन और अभिनय की तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की । कार्यशाला के अंत में इंटेक फिल्मिट इंडिया फैस्टिवल कार्डिनेटिंग टीम के सदस्यों ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और आगामी कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दीं।