National Food Security Scheme: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू: 40 लाख नाम जोड़ने की तैयारी
राजस्थान सरकार ने 26 जनवरी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत नए लाभार्थियों के नाम जोड़ने के लिए पोर्टल खोल दिया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के अनुसार, सरकार इस बार 40 लाख से ज्यादा नाम सूची में जोड़ने की योजना बना रही है।

मंत्री गोदारा ने बताया कि 31 मार्च के बाद, जिन लोगों ने केवाईसी नहीं करवाई उनके नाम वर्तमान NFSA सूची से हटा दिए जाएंगे। वर्तमान में 52 लाख से अधिक लोग हैं जिन्होंने केवाईसी नहीं करवाई है, और उन्हें 31 मार्च तक का समय दिया गया है। ये वो नाम होंगे, जिनकी जो केवाईसी नहीं करवा रहे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 52 लाख से ज्यादा लोगों ने केवाईसी नहीं करवाई है और हमने इनको 31 मार्च तक केवाईसी करवाने का समय दे रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली सरकार के दौरान 11 लाख से अधिक आवेदन लंबित हैं, जिनकी जांच की जाएगी और पात्र लाभार्थियों को सूची में जोड़ा जाएगा।
गहलोत सरकार में आए आवेदनों की होगी जांच
मंत्री ने बताया- पिछली सरकार में जो 11 लाख से ज्यादा आवेदन आए है और पेंडिंग पड़े है उनकी हम अब जांच करवाएंगे। जांच के बाद ही इन आवेदनों में योग्य व्यक्तियों को सूची में जोड़ेंगे। उन्होंने बताया- इस काम में समय लगेगा और जांच के लिए हमने एक कमेटी बनाई है।
4.46 करोड़ से ज्यादा का आता है राशन
मंत्री ने बताया- राजस्थान की जनसंख्या के अनुपात में 4 करोड़ 46 लाख 61,960 लोगों के लिए गेंहू का आवंटन केन्द्र सरकार से होता है। वर्तमान सूची में 4 करोड़ 34 लाख 98,057 लोग गेंहू ले रहे है। वर्तमान में हमारे पास 11 लाख 63 हजार 903 लोगों के नाम जोड़ने का स्पेस है।