Increase in gold and silver prices in Jaipur: कीमती धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी: जयपुर में 10 ग्राम सोने की कीमत 83,000 रुपए तक पहुंची
दुनियाभर में आई अस्थिरता के बाद कीमती धातुओं की कीमत में बदलाव का शुरू हो गया है। बुधवार को एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई। जिसके बाद राजस्थान में 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत 800 रुपए बढ़कर कर 83 हजार रुपए पर पहुंच गई है। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत बढ़कर 93 हजार रुपए पर आ गई है ।

जयपुर के सर्राफा व्यापारी पंकज सोनी ने बताया कि दुनियाभर में हो रहे बदलाव की वजह से सोने और चांदी की कीमत में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आने वाले एक सप्ताह में स्टैंडर्ड सोने की कीमत में जहां तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत 95 हजार रुपए तक भी पहुंच सकती है।
जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 83 हजार रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 77 हजार 800 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 64 हजार रुपए 800 प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 51 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 93 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
सोने के कैरेट के हिसाब से कीमत
24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है। लेकिन यह बहुत मुलायम होता है, इसलिए इसकी ज्वेलरी नहीं बनाई जाती। आमतौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत चेक करने का तरीका: माने लीजिए 24 कैरेट सोने का दाम 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है। यानी एक ग्राम सोने की कीमत 6,000 रुपए हुई। ऐसे में 1 कैरेट शुद्धता वाले 1 ग्राम सोने की कीमत होगी 6,000/24 = 250 रुपए।
अब मान लीजिए आपकी ज्वेलरी 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है तो इसकी कीमत होगी 18 x 250 = 4,500 रुपए प्रति ग्राम। फिर आपकी ज्वेलरी का वजन जितना भी हो, उसे 4,500 से गुणा करके सोने की सही कीमत निकाली जा सकती है।