Dotasara is Making Statements Out of Frustration And Despair: डोटासरा हताशा और निराशा में कर रहे है बयानबाजीः हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी बन रही है भाजपा सरकारः- मंत्री सुमित गोदारा
जयपुर खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा हताशा और निराशा में बयान दे रहे है। जिस तरह से हरियाणा में उन्होंने बोला था कि कांग्रेस सरकार बना रही है लेकिन कांग्रेस हरियाणा में हार गई।

इसके बाद उन्होंने बोला कि महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार बना रही है। वहां भी कांग्रेस हार गई और भाजपा की सरकार बन गई। उसी तरह अब दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी भाजपा सरकार बना रही है। ऐसे में डोटासरा को लग रहा है कि भाजपा 2028 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि डोटासरा भाजपा को घेरने के लिए बयानबाजी कर रहे है, लेकिन उनके बयान में उनकी हताशा झलक रही है। कांग्रेस के धरने प्रदर्शन में चंद नेताओं को छोड़ दे तो जनता का समर्थन तो प्राप्त ही नहीं है। प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली से प्रभावित है और जनता को यह विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में राजस्थान आगे बढ़ रहा है तथा 2028 के चुनावों में भाजपा की ही सरकार आएगी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि डोटासरा सुर्खियों में रहने के लिए जिस तरह से बयानबाजी कर रहे है उससे यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि वे प्रदेश की संस्कृति बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है। डोटासरा कभी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयानबाजी कर रहे है। आज भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र वाला दुपट्टा पहनकर चल रहा है तो इसमें डोटासरा को आपत्ति क्यों है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश का मान बढ़ाया है। देश की अर्थव्यवस्था को सुधारा है। विश्व में भारत की नई पहचान बनाई है। तो ऐसे व्यक्ति का दुपट्टा ही नहीं उनको ह्दय में रखा जाता है।