IIFA 2025: आईफा को लेकर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने की प्रेस वार्ता: शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, नोरा फतेही भी मौजूद रहे
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने शुक्रवार शाम मुंबई में आयोजित IIFA 2025 के प्री-इवेंट में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई. इस कार्यक्रम में शाहरुख ऑल-ब्लैक लुक में बेहद डैशिंग नजर आए। साथ ही कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, अभिनेता कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही भी मौजूद रहे.यह इवेंट 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होगा।

मुंबई में हुई प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा-‘आईफा अवार्ड की सिल्वर जुबली को लेकर राजस्थान तैयार, हमारे लिए खुशी की बात आइफा अवॉर्ड की सिल्वर जुबली जयपुर में मनाई जा रही है। राजस्थान में बहुत फिल्मों की शूटिंग होती है। यह बड़ा आयोजन होगा इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस बार के IIFA में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही जैसे स्टार्स शामिल होंगे। इस मौके पर शाहरुख ने राजस्थानी अंदाज में कार्तिक आर्यन का खम्मा घणी कहना भी सिखाया
जयपुर में होगा IIFA का सिल्वर जुबली समारोह
IIFA के सिल्वर जुबली ईयर को मनाने के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड सेरेमनी 2025 में राजस्थान के जयपुर में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर शाहरुख खान ने IIFA के साथ अपनी यादों को साझा करते हुए कहा कि ‘IIFA की यात्रा मेरी सबसे खूबसूरत यादों का हिस्सा है. लंदन के मिलेनियम डोम में हुए पहले समारोह से लेकर 25 सालों की इस अविस्मरणीय यात्रा तक यह भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान का प्रतीक है. IIFA सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक विरासत है। जो कहानी कहने। संस्कृति और कला की शक्ति को सीमाओं से परे ले जाती है।