Delhi Election LIVE 2025 Update: ओवैसी ने दिल्ली चुनाव प्रचार में केजरीवाल और मोदी पर किया हमला: दोनों को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया
असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली चुनाव प्रचार में अरविंद केजरीवाल और PM मोदी पर हमला करते हुए उन्हें एक ही सिक्के के दो पहलू बताया। ओवैसी ने दोनों नेताओं की विचारधारा पर सवाल उठाए।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार (23 जनवरी) को दिल्ली चुनाव प्रचार में जोर-शोर से भाग लिया। ओखला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। ओवैसी के अनुसार “मोदी और केजरीवाल भाई जैसे हैं और दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एक आरएसएस की शाखा से और दूसरा उसकी संस्थाओं से आया है।
ओवैसी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
ओवैसी ने ओखला क्षेत्र में विकास की कमी को लेकर केजरीवाल सरकार की आलोचना की उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है। लेकिन ओखला में स्थिति बिल्कुल अलग है। “ओखला कूड़े के पहाड़ में बदल चुका है” ओवैसी ने आरोप लगाया। उन्होंने ये भी कहा कि ओखला में लोग उनकी पूजा करते हैं। लेकिन यदि केजरीवाल वहां जाते हैं तो लोग उन पर चप्पल फेंकते हैं। ओवैसी ने दावा किया कि भाजपा कभी ओखला में नहीं जीतेगी और इस बार भी उसकी जीत संभव नहीं है।
‘चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए’
ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘अगर अरविंद केजरीवाल जमानत पा सकते हैं और छह महीने बाद चुनाव लड़ सकते हैं। तो हम शिफा को जेल से चुनाव जिताएंगे। विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि हमने गलत उम्मीदवार यानी ताहिर हुसैन और शिफा-उर रहमान को टिकट दिया है। जो गलत है। भारत की संसद में लगभग 250 ऐसे सांसद हैं। जिनपर संगीन आरोप लगे हैं। इन लोगों पर दुष्कर्म, हत्या, हत्या की कोशिश और किडनैपिंग जैसे आरोप शामिल हैं। अगर वो लोग चुनाव लड़ सकते हैं। तो हमरे लोग क्यों नहीं? हम पर सवाल उठाने वालों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।