BHU Recruitment 2025: “BHU में रिसर्च और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती:एज लिमिट 35 साल, सैलरी 2 लाख से ज्यादा
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने रिसर्च और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन शुरू किए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये भर्ती 5 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएंगी। आवेदन की हार्ड कॉपी 11 फरवरी तक BHU के होलकर भवन में जमा करनी होगी।
मिर्जापुर के साउथ कैंपस बरकछा में ये पद सीनियर और जूनियर साइंटिस्ट समेत विभिन्न नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
6 फरवरी तक करें आवेदन
आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 6 फरवरी शाम 5 बजे तक है। जबकि हार्ड कॉपी 11 फरवरी तक BHU के होलकर भवन में जमा कराई जानी चाहिए। साइंटिस्ट पद के लिए आवेदन का शुल्क एक हजार और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 500 रुपये देने होंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के आधार पर तैयार मेरिट से सिलेक्शन
ऐसे करें आवेदन
एप्लिकेशन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फीस के साथ इस पते पर भेजें रजिस्ट्रार ऑफिस, रिक्रूटमेंट एंड एसेसमेंट सेल होल्कर हाउस, बीएचयू, वाराणसी – 221005