Ananda Dairy warehouse: आनंदा डेयरी का बड़ा घोटाला: 44 करोड़ का मिल्क पाउडर पकड़ा गया
बुलंदशहर आनंदा डेयरी के वेयर हाउस में खाद्य औषधि विभाग ने ₹44 करोड़ का स्किम्ड मिल्क पाउडर पकड़ा है। इस मिल्क पाउडर की 45 हजार बोरियों का लाइसेंस नहीं मिला था।
खाद्य औषधि विभाग ने इस मामले में कंपनी को नोटिस जारी करते हुए स्किम्ड मिल्क पाउडर की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है। विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कंपनी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्याना थाना क्षेत्र इलाके में फूड सेफ्टी विभाग की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बड़े वेयर हाउस में भारी मात्रा में मिल्क पाउडर की खपत की जा रही है। जिसको लेकर खाद विभाग की टीम ने छापेमारे। मौके से खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में मिल्क पाउडर बरामद किया है। वह आनंदा दूध की कंपनी है। जहा दूध पनीर मावा आदि चीज तैयार करती है।
बुलंदशहर में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिना लाइसेंस के गोदाम से 45 हजार बोरी मिल्क पाउडर बरामद किया है। बाजार में जिसकी कीमत लगभग 44 करोड़ बताई जा रही है।आनंद डेरी से ही कुछ ही दूरी पर एक वेयरहाउस में भारी मात्रा में लगभग 25 किलो के 45 हजार बोरे रखे हुए मिले। जीएसटी की टीम को मौके पर ही बुलाया गया। छानबीन की गई तो पता चला कि आनंदा डेयरी का जी वेयरहाउस में माल रखा है उसका फूड विभाग द्वारा कोई लाइसेंस नहीं लिया गया था। उधर इस मामले में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मिलावटी पाउडर की आशंका जताते हुए सैंपल भरकर लैब के लिए भेज दिया है।
कंपनी को नोटिस जारी
खाद्य औषधि विभाग ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आनंदा डेयरी कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। कंपनी को इस बात का जवाब देना होगा कि वह किस प्रकार और कहां से स्किम्ड मिल्क पाउडर की इन बोरियों की आपूर्ति कर रही थी। कंपनी को स्किम्ड मिल्क पाउडर की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है और विभाग द्वारा इस मामले की जांच जारी है।