PM Modi’s First Podcast: मोदी बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं…मनुष्य हूं, देवता नहीं: पहले पॉडकास्ट में क्या बोले मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट किया। कामथ ने 9 जनवरी को इसका ट्रेलर जारी किया।
इसमें पीएम मोदी कहते हैं कि उनसे भी गलतियां होती हैं वे मनुष्य हैं। देवता नहीं। यह पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू है।
इस इंटरव्यू में पीएम दुनिया में युद्ध की स्थिति, राजनीति में युवाओं की भूमिका अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के अनुभवों और व्यक्तिगत सोच पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। राजनीति में युवाओं के आने पर उन्होंने कहा कि युवा राजनीति में मिशन लेकर आएं। एंबिशन (महत्वाकांक्षा) लेकर नहीं।
ट्रेलर में दिखी खास बातचीत
पोडकास्ट के 2 मिनट के ट्रेलर में पीएम से निखिल कामथ कह रहे हैं, मैं आपके साथ बैठ कर बाते कर रहा हूं इसमें मैं नर्वस फील कर रहा हूं। इस पर पीएम मोदी ने मुसकुराते हुए कहा, मेरे लिए यह पोडकास्ट पहली बार हो रहा है। पता नहीं यह कैसा जाएगा। पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर निखिल कामथ की पोस्ट पर रीपोस्ट कर लिखा मुझे उम्मीद है कि आप सभी को इस में उतना ही आनंद आएगा। जितना हमें इसको आप के लिए तैयार करने में आया था।
प्रधानमंत्री के पॉडकास्ट की प्रमुख बातें
- प्रधानमंत्री के रूप में पहले और दूसरे टर्म को लेकर पीएम ने कहा- ‘पहली टर्म में तो लोग मुझे भी समझने की कोशिश करते थे और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था।
- दुनिया में बढ़ते युद्धों के बारे में पीएम मोदी ने स्पष्ट करते हुए कहा- ‘हमने लगातार कहा है कि हम (भारत) न्यूट्रल नहीं हैं, मैं शांति के पक्ष में हूं।
- राजनीति में युवा टैलेंट को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए। युवाओं को मिशन लेकर राजनीति में आना चाहिए, न कि एंबिशन लेकर।
- मानवीयता को लेकर उन्होंने कहा- ‘जब मुख्यमंत्री बना तो मेरा एक भाषण था और सार्वजनिक रूप से मैंने कहा था गलतियां होती हैं। मुझसे भी होती हैं। मैं भी मनुष्य हूं, मैं कोई देवता थोड़ी हूं।
‘क्या रजनीति एक गंदी जगह है
निखिल कामथ अपना जिक्र करते हुए पूछते हैं कि अगर कोई दक्षिण भारत के मिडिल क्लास परिवार में पला बढ़ा है और जिसे बचपन से यह कहा गया है कि राजनीति एक गंदी जगह है। यह बात इतनी गहराई में बैठ गई है हमारी सोसायटी में कि इसे बदलना बहुत मुश्किल हैइस पर पीएम मोदी ने कहा,’अगर जो आप कह रहे हैं वही होते तो आप आज यहां नहीं होते ।