Jaipur Fashion Expo 2025: जयपुर फैशन एक्सपो 2025 की आज से शुरुआत: ब्लैक एंड व्हाइट थीम के साथ डिस्प्ले होंगे आकर्षक परिधान
जयपुर के सीतापुरा स्थित चंदन वन में शुक्रवार से जयपुर फैशन एक्सपो 2025 शुरू हो रहा है। इस दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा करेंगे।
जयपुर गारमेंट क्लब की ओर से आयोजित इस एक्सपो में देश-विदेश के गारमेंट बायर और मैन्युफैक्चरर हिस्सा ले रहे हैं।
इस बार ब्लैक एंड व्हाइट थीम और पेस्टल कलर चार्ट के साथ गोटा पत्ती, सिक्वेंस स्ट्रिप प्रिंट, सांगानेरी और बगरू प्रिंट जैसे परिधानों को डिस्प्ले किया जाएगा। एक्सपो के टाइटल स्पॉन्सर बी.टी.डब्ल्यू, फूड स्पॉन्सर बी.डी.एस. रियलिटी दुबई और स्टार स्पॉन्सर जुनीपर हैं।
कोर कमेटी सदस्य शंकर जोशी ने कहा कि यह आयोजन मैन्युफैक्चरर्स और होलसेलर्स के बीच मजबूत व्यापारिक संबंध बनाने का एक बड़ा अवसर है। जयपुर गारमेंट क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि एक्सपो से जयपुर के मैन्युफैक्चरर्स को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है