Which Country Does Not Have A Single Traffic Light: एक ऐसा देश जहां नहीं हैं ट्रैफिक सिग्नल: ट्रैफिक पुलिसकर्मी से होती है रोड सेफ्टी
सड़क पर चलते समय सुरक्षित रहने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन एक देश ऐसा भी है। जहां पर कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं है। यहां रोड सेफ्टी कैसे होती है।
दुनिया के अधिकतर देशों में आपको सड़कों पर ट्रैफिक लाइट्स देखने को मिलेंगी। ट्रैफिक का सही प्रबंधन करने के लिए ये लाइट्स महत्वपूर्ण हैं। अगर कभी सड़कों पर ट्रैफिक लाइट खराब हो जाए। तो लंबे समय तक जाम लग सकता है। हालांकि आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बता रहे हैं। जहां पर कोई ट्रैफिक लाइट ही नहीं है।
इंस्टाग्राम यूजर और ट्रैवल कपल हडसन और एमिली (hudsonandemily) सोशल मीडिया पर रोचक वीडियोज पोस्ट करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक देश का वीडियो पोस्ट किया। जहां एक भी ट्रैफिक लाइट नहीं है। वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करता दिखाई दे रहा है।
कौन सा है वो देश?
कोरा पर लोगों ने भूटान का ही जिक्र किया। हालांकि कुछ लोगों ने ये भी बताया कि भूटान के शहर थिम्फू में कुछ ट्रैफिक लाइट्स हैं। मगर बाकी देश में नहीं हैं। विश्वस्नीय सोर्सेज की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भूटान में एक भी ट्रैफिक लाइट्स नहीं हैं। वहीं बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भूटान की राजधानी थिम्फू में देश की एक मात्र ट्रैफिक लाइट थी। जो 24 घंटे के लिए लगी थी। उसे फिर हटा दिया गया था। अब पुलिसकर्मी ट्रैफिक को संभालते हैं। उनकी वजह से ट्रैफिक संभल जाता है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमें ट्रैफिक कर्मी भीड़ संभालता दिख रहा है।
दुनिया का एकमात्र ऐसा देश जहां ट्रैफ़िक लाइट नहीं है, वह है भूटान. भूटान में ट्रैफ़िक लाइट न होने की वजहें ये हैं
- भूटान पहाड़ी इलाके में है और यहां गाड़ी चलाना मुश्किल है।
- भूटान की सड़कों पर गाय-भैंस जैसे जानवर खुले में घूमते हैं।
- यहां के लोग रास्ते में रुककर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं।
- भटान में सभी वाहनों को धीमी गति से चलना होता है।
- भूटान सरकार का मानना है कि पुलिसकर्मी अपना काम जिम्मेदारी से करते हैं। इसलिए यहां ट्रैफ़िक सिग्नल नहीं बनाए गए।
- भूटान की सड़कों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जो जाम को रोकता है।
- यहां गाड़ियों की संख्या भी कम है।
- भूटान में ट्रैफ़िक को संभालने के लिए पुलिसकर्मी प्रमुख चौराहों और सीधे यातायात पर खड़े रहते हैं।
भूटान में इंसान और जानवरों के बीच काफी प्रेम है। यहां की सड़कों पर आपको आसानी से जीव-जंतु दिख जाएंगे। वहां गाय-भैंस बकरियों के झुंड सड़कों पर आराम से टहल रहे होते हैं, इस वजह से भी गाड़ियों की स्पीड धीमी रहती है। हर एक चौराहे और बड़ी सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े रहते हैं। इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कि कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा।