The Gossip Girls Luxurious Lifestyle Exhibition:“आज होटल होलीडे इन में होगा ‘द गॉसिप गर्ल्स लग्जरियस लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन: नीता बूचरा करेंगी उद्घाटन”
आज होगा द गॉसिप गर्ल्स लग्जरियस लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन सोशल वर्कर व प्रख्यात ज्वैलरी डिजाइनर नीता बूचरा रहेंगी मौजूद होटल होलीडे इन , 22 गोदाम में होगा आयोजन।
द गॉसिप गर्ल्स की ओर से एक दिवसीय डिजाइनर एंड पॉप अप लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन आज दिनांक 5 जनवरी सुबह 11:00 से रात 8:00 बजे तक होगा इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नीता बूचरा ( पूर्व प्रेजिडेंट फिक्की फ्लो इंडिया , पूर्व संस्थापक चेयरपर्सन फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर, ऑनर नीता बूचरा ज्वेलरी) विधिवत तरीके से दीप प्रज्वलित करेंगी ।यह एग्जिबिशन 22 गोदाम स्थित होटल होलीडे इन में आयोजित की जाएगी।
द गॉसिप गर्ल्स की फाउंडर सलोनी मोदी और वर्तिका हरकावत ने बताया इस पॉप अप लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन में डिजाइनर आउटफिट्स ,किड्स वियर, कार्ड सेट, कुर्ती, चिकनकारी सूट व लहंगा, जूतियां, कलरफुल पोटली, डिजाइनर व पशमीना शॉल, ज्वेलरी और होम डेकोर का कलेक्शन शोकेस किया जाएगा।
यहां एग्जीबिशन में प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी वोल्वो द्वारा मॉडल एक्स सी 60 माइल्ड हाइब्रिड का भी प्रदर्शन किया जावेगा। आकर्षण हेतु अनेक प्रकार की वर्कशॉप भी रखी गई है।आगंतुकों के लिए प्रसिद्ध रेस्टोरेंट कॉफी सूत्र व विन बेकर्स द्वारा खानपान हेतु भी स्टॉल लगाई गई है। सबका कलेक्शन बहुत डिजाइनर एवं ट्रेंडी होगा।