Colonel Rajyavardhan Rathore: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने CHC धानक्या में उपलब्ध करवाई सोनोग्राफी मशीन: जनता में खुशी की लहर, जताया आभार
कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार और झोटवाड़ा जनप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने स्वस्थ झोटवाड़ा के संकल्प के साथ अपना हर वादा पूरा कर रहे हैं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धानक्या में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के इस सराहनीय कार्य हेतु जनता ने उनका आभार जताते हुए प्रशंसा की है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, सोनोग्राफी मशीन की सुविधा उपलब्ध होने से जनता को किफायती, सुलभ एवं उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, झोटवाड़ा समेत पूरे राजस्थान के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ मिले इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन सरकार निरंतर कार्य कर रही है। हम झोटवाड़ा का हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।