The Chief Minister inspected the night shelters of Jaipur: मुख्यमंत्री ने जयपुर के रैन बसेरों का किया निरीक्षण: जरूरतमंदों को बांटे कंबल
जयपुर 3 जनवरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार देर रात जयपुर में अल्बर्ट हॉल के पास संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने जरूरतमंदों और निराश्रितों की सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जाए।
जरूरतमंदों से आत्मीय मुलाकात
मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में विश्राम कर रहे लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने जेएलएन मार्ग पर सर्दी से जूझ रहे निराश्रितों और दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
स्वच्छता और व्यवस्थाओं पर जोर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने एंट्री रजिस्टर को सही ढंग से मेंटेन करने और जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए उचित व्यवस्था करने की बात कही।
साथ में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद
निरीक्षण के दौरान नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री की इस पहल को सर्दी में मुश्किल हालात झेल रहे लोगों के लिए राहत के रूप में देखा जा रहा है।